डेनवर में हवा में दो विमानों की भिड़ंत, कोई हताहत नहीं


डेनवर. अमेरिका (US) में डेनवर शहर के समीप दो छोटे विमानों के बीच हवा में ही जोरदार टक्कर हो गई. बाजवजूद इसके कोई हताहत ही नहीं हुआ. ये किस अचंभा से कम नहीं है.

एरापाहोए काउंटी में शेरिफ के सहायक जॉन बार्टमैन ने कहा, ‘विमान में सवार सभी लोग ठीक हैं. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा, यह अविश्वसनीय था.’

पैराशूट से उतरा पायलट

हवा में टक्कर के बाद एक विमान को बहुत नुकसान हुआ है, जबकि दूसरे विमान के पायलट को सुरक्षित नीचे उतरने के लिए पैराशूट का इस्तेमाल करना पड़ा. गनीमत यह रही कि कोई भी घायल नहीं हुआ. राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और दक्षिण मेट्रो दमकल बचाव सेवा के अनुसार, दोनों विमान बुधवार को डेनवर उपनगर में एक छोटे क्षेत्रीय हवाईअड्डे पर उतरने की तैयारी कर रहे थे जब उनकी भिडन्त हो गई.

दूसरे विमान में यात्री भी था सवार

फेयरचाइल्ड मेट्रोलाइनर विमान में केवल पायलट ही सवार था और विमान को भारी नुकसान पहुंचने के बावजूद वह सुरक्षित उतर गया. दूसरे विमान सिरस एसआर22 में पायलट और एक यात्री था और उन्होंने नीचे उतरने के लिए पैराशूट का इस्तेमाल किया. राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने ट्वीट किया कि वह घटना की जांच के लिए दल भेज रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!