August 6, 2022
ट्रक चालक से लूटपाट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार
बिलासपुर. ट्रक चालक से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को हिर्री पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मामले की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि प्रार्थी उपेद्र कुमार चौधरी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम 1000 की दिनांक 05,08,22 को अशोक नगर सरकण्डा बिलासपुर से सिमेंट खाली कर वापस आ रहा था रात्रि 2:20 बजे पेन्डीडीह चौक पहुंचा था नींद लगी तो ट्रक साईड में खड़ा कर नीचे उत्तर कर मुंह धो रहा था उसी समय मोटर सायकल सवार दो लड़के आकर मारपीट का भय दिखा कर जबरजस्ती पर्स में रखे नगद दस हजार रुपये,एटीएम कार्ड पैन कार्ड आधार कार्ड एवं मोबाईल को लूट लिये सूचना पर अपराध कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों से दिसा निर्देश प्राप्त कर साइबर सेल की टेक्निकल सहायता से आरोपी तुमार चौधरी तथा उनके साथी सोनू रजक को मोटर सायकिल से भागते हुए पकड़ा गया कब्जे से एक मोटरसायकल एक विवो कंपनी का मोबाईल टच स्कीन एक रेडमी मोबाईल टच स्कीन तथा दस हजार रूपये बरामद कर अरोपियों को रिमाण्ड पर भेजा गया
आरोपी
01 तुषार चौधरी पिता सुरेंद्र चौधरी उम्र 19 साल साकिन इंद्रपुरी हिर्रीमाइस थाना चकरभाठा
02 सोनू रजक पिता स्व गज्जू रजक उम्र 28 साल साकिन इंदपुरी हिर्री माइंस थाना चकरभाठा