December 14, 2021
लायंस क्लब सेंट्रल द्वारा सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल को दो सिलाई मशीन प्रदान की
बिलासपुर. सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल कोटा के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति निरंतर जागरूकता अभियान चलाए हुए है इसी अभियान के अन्तर्गत इन सिलाई मशीन से स्कूल आने वाली बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा l इस नेक कार्य में लायंस क्लब सेंट्रल के सदस्य सर्व जसपाल होरा, सी जे होरा, शरद राव चिमोटे, देवेंद्र मक्कड़, अमन होरा, हरजिंदर सिंह होरा और सचिव मनोज शर्मा का सहयोग रहा तथा सेवा एक नई पहल की ओर से संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी, राजेश खरे व रेखा आहूजा जी उपस्थित रहीं l