October 18, 2021
बिल्हा पुलिस द्वारा दो चोरी के मामलों का किया पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. प्रार्थी प्रतीक शर्मा ने रिपोर्ट कराया कि 17-18.10.2021 को रात्रि में कोई अज्ञात चोर घर की खिडकी तोडकर घर के अंदर से दो नग मोबाईल चोरी कर ले गया हैl जिस पर थाना बिल्हा में अपराध क्रमांक 248/21 धारा 457,380 भादवि, इसी प्रकार प्रार्थी राजेश देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज करायाl कि उनके घर के अंदर घुसकर कोई अज्ञात चोर एक नग मोबाईल चोरी कर ले गया हैl जिस पर थाना बिल्हा में अप क्रमांक 249/21 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गयाl आरोपी आरोपी और मशरूका की पता साजी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देेश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा गरिमा द्ववेदी के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर आरोपी और मशरूका की पता साजी की गईl मुखबीर की सूचना पर आरोपी अजय उर्फ रवि राठौर को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई lजो रायपुर से आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जो अपना अपराध कबुल करते हुये उक्त दोनो मामलो में चोरी गये मशरूका 03 नग मोबाईल कीमती 30,000 रूपये को जप्त कर आरोपी को माननीय नयायालय के आदालत में पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पारस पटेल, स0उ0नि0 शीतला प्रसाद त्रिपाठी, आरक्षक रूपलाल चंद्रा, शशीकांत जायसवाल, दिनेश कुमार पटेल, रमेश यादव का विशेष योगदान रहा।