लोकमान्य तिलक टर्मिनल एवं हटिया के मध्य द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा
बिलासपुर. रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा लोकमान्य तिलक टर्मिनल एवं हटिया के बीच 01127/01128 लोकमान्य तिलक टर्मिनल–हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल द्वि- साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 13, 16, 20, 23, 27 एवं 30 अप्रैल, 2021 को एवं विपरीत दिशा में भी प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को हटिया से 15, 18, 22, 25 एवं 29 अप्रैल, 2021 तथा 02 मई, 2021 को इस गाड़ी का परिचालन होगा । इस गाड़ी में 03 एसी थ्री, 05 स्लीपर, 12 सामान्य एवं 02 एलएलआर सहित कुल 21 कोच रहेंगे । केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।
सूरत- हटिया-सूरत साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा : रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार, रेल यात्रियो की मांग एवं सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली सूरत-हटिया-सूरत साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल की सुविधा दी जा रही है । 09081/09082 सूरत-हटिया-सूरत साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल की सुविधा दिनांक 15 अप्रैल से 29 मई, 2021 तक इस गाडी का परिचालन रहेगा । 09081 सूरत-हटिया साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल का परिचालन दिनांक 15, 22 एवं 29 अप्रैल, 2021, 06, 13, 20 एवं 27 मई, 2021 को प्रत्येक गुरुवार को सूरत से रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत 09082 हटिया-सूरत साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल का परिचालन दिनांक 17 एवं 24 अप्रैल, 2021, 01, 08, 15, 22 एवं 29 मई, 2021 को प्रत्येक शनिवार को इस गाड़ी का परिचालन हटिया से होगा । इस गाड़ी में कुल 24 कोच उपलब्ध रहेंगे । केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।