January 24, 2023
राहगीरो को चाकू दिखाकर भयभीत करने वाले दो युवक गिरफ्तार
बिलासपुर. उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर द्वारा जिले में राहगीरो को चाकू तलवार दिखाकर भयभीत करने वाले आरोपियो पर अंकुश लगाने हेतु एवं धरपकड करने निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस. पी. (सरकंडा ) पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के द्वारा राहगीरो को चाकू दिखाकर भयभीत करने वाले आरोपियो पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान सरकंडा पुलिस को मुखबिर के माध्यम से बहतराई चौक के पास से दीपक ठाकुर पिता अर्जुन ठाकुर उम्र 19 साल साकिन रिकाण्डो बस्ती चिंगराजपारा तथा चिंगजरापारा से राजू साहू पिता उमेंद राम साहू उम्र 32 साल साकिन चिंगराजपारा के द्वारा चाकू, तलवार दिखाकर राहगीरो को भयभीत करने की सूचना मिली जिन्हे मौके पर जाकर पकड़ा गया जिनके कब्जे से 02 नग चाकू जप्त किया गया है आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, उनि. एम. डी. अनंत, सउनि राकेश टोण्डे, प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, विकास सेंगर, आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी अविनाश कश्यप, भागवत चंद्राकर, मनीष वाल्मिक, सोनू पाल, विवेक राय का विशेष योगदान रहा।