August 6, 2023
गांजा तस्करी कर रहे दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े
बिलासपुर. हरियाणा से रायपुर होते हुए बिलासपुर गांजा लेकर आए उसलापुर से रीवा जाने के लिए किसी साधन की तलाश मे थे यहाँ से गांजा लेकर रीवा म.प्र. मे खपाने जा रहे थे..कुर्बान अली पिता नासिर अली उम्र 27 साल बंगाली कॉलोनी सूरजकुण्ड फरीदाबाद दिल्ली 2. एमोंन अली पिता मो. अली नवाज उम्र 28 साल कुंवापुल, प्रहलादपुर दक्षिण दिल्ली को हिरासत में लिया है। आरोपियों से गांजा 17,500 gm कुल कीमती 2,10,000/-बरामद किया गया है