गिरौदपुरी धाम पदयात्रा में शामिल उधो राम वर्मा

रायपुर. बाबा गुरूघासी दास की पवित्र नगरी गिरौदपुरी धाम के लिये निकली पदयात्रा 26 नवंबर को सेजबहार से प्रारंभ होकर 1 दिसंबर को धाम पहुंचेंगे । सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के नेतृत्व मे आयोजित इस पद यात्रा मे रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री उधो राम जी वर्मा एवं समस्त क्षेत्रवासी समेत पदयात्रा मे शामिल हुई और बाबा गुरु घासी दास से आर्शिवाद लेकर क्षेत्रवासी के सुख-समृद्धि की कामना करते हुये। मनखे मनखे एक समान जो कि हमे जिवन पथ पर आगे बडने के लिये प्रेरित करता है,इस अमृत विचारधारा के वर्षा करते हुये आगे बडे। जिलाध्यक्ष उधो राम वर्मा ने सर्व समाज से अपील किया कि इस पदयात्रा मे शामिल होकर परम पूज्य गुरु घासी बाबा जी के आर्शिवाद प्राप्त करें । इस पदयात्रा मे धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा जी,केंद्रीय बैंक अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, डोमेश्वरी वर्मा,उत्तरा कमल भारती,पप्पू बंजारे,रामचंद्र साहु,मंशा राम निर्मलकर,श्रवण निषाद,जनपद सदस्य श्रीमती उषा जांगडे,जयंत साहु दिनेश खटे सहित जिला,ब्लाक कार्यकारिणी एवं क्षेत्रवासी इस पदयात्रा मे शामिल हुए ।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!