UGC ने जारी किया नए सत्र का एकेडमिक कैलेंडर, छात्रों में लिए सबसे जरूरी खबर
नई दिल्ली. कोरोना से जंग के बीच कॉलेज की पढ़ाई एक दम रुक जाने के बाद अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सत्र 2020-21 का एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है. इसमें कहा गया है कि बचे हुए अधूरे सत्र में डिजिटल माध्यमों से 31 मई तक पाठ्यक्रम को पढ़ाया जाएगा और 1 से 15 जून तक आंतरिक परीक्षण (इंटरनल) का कार्य करवाने को कहा गया है. इस निर्देश के तहत गर्मी की छुट्टियों को 16 से 30 जून तक घोषित किया है.
मुख्य बातें-
– UG और PG डिग्री प्रोग्राम के आखिरी वर्ष के छात्रों की परीक्षा जुलाई में होगी, नतीजे अगस्त में आएंगे.
– अगर कोरोना वायरस से उपजे हालात नहीं सुधरते हैं तो दूसरे वर्ष के छात्रों को पूर्व सेमेस्टर के 50 फीसदी अंक और इंटरनल असेस्मेंट के 50 फीसदी अंक के आधार पर ग्रेड मिलेंगे.
– कोरोना वायरस का असर जिन शहरों में कम या खत्म हो गया है, वहां जुलाई में पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
– विश्वविद्यालयों को अपने एकेडमिक कैलेंडर के आधार पर जल्द से जल्द ऑनलाइन, ऑफलाइन या पेपर-पेन आधारित परीक्षा आयोजित करानी होगी.
– विश्वविद्यालय 5 की बजाय 6 दिन खुलेंगे. जिन छात्रों को ग्रेड देकर प्रमोट किया जाएगा, वे हालात ठीक होने के बाद जब संस्थान खुलेंगे तो दोबारा सेमेस्टर परीक्षा दे सकते हैं.
– परीक्षा का समय तीन घंटे की बजाय दो घंटे कर सकती हैं. परीक्षा की सूचना कम से कम दस दिन पहले देनी होगी.
एकेडमिक कैलेंडर सत्र 2020-21
– प्रवेश प्रक्रिया 1 से 31 अगस्त 2021 तक होगी.
– सेकंड और थर्ड ईयर की क्लास की कक्षाएं 1 अगस्त से प्रारंभ होंगी.
– नए बैच की कक्षाएं 1 सितंबर से शुरू होंगी.
– परीक्षा 1 जनवरी से 25 जनवरी तक होगी.
– सेमेस्टर की कक्षाएं 27 जनवरी से प्रारंभ होंगी.
– कक्षाएं 25 मई को खत्म होंगी.
– परीक्षा 26 मई से 25 जून तक होगी.
– 1 से 30 जुलाई तक ग्रीष्मावकाश रहेगा.
– नया सत्र 2 अगस्त से प्रारंभ होगा