आम आदमी पार्टी की पूर्व शहर अध्यक्ष उज्ज्वला कराडे मिली फटाका और अन्य व्यापारियों से, मिल रहा भरपूर समर्थन

बिलासपुर. दिवाली त्योहार के दौरान बिलासपुर आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ उज्ज्वला कराडे लगातार अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण कर रही है एवं आम नागरिकों और व्यापारियों से मुलाकात कर रही है इस दौरान डा. उज्ज़वला कराडे को अपार समर्थन भी लोगों का मिल रहा है.. दिवाली के ठीक 1 दिन पहले आज डॉ उज्ज्वला कराडे ने टीम के साथ मिलकर पुलिस ग्राउंड स्थित फटाका मार्केट का भ्रमण किया और पटाखा व्यापारियों से मिलकर उनके हालचाल की जानकारी ली इस दौरान पटाखा व्यापारियों में काफी उत्साह देखने को मिला वही आम आदमी पार्टी को लेकर सभी के विचार बेहतर स्थिति में नजर आ रहे हैं.. वहीं व्यापारियों से मिलकर डॉ उज्ज्वला कराडे ने इस वर्ष की खरीदी बिक्री और व्यापार को लेकर व्यापारियों से जानकारी ली व्यापारियों ने खुलकर अपनी उत्सुकता डॉ उज्ज्वला कराडे के सामने जाहिर की.. लगातार अलग-अलग जगहों में भ्रमण कर डॉ उज्ज्वला कराडे अपने और आम आदमी पार्टी के पक्ष में जन समर्थन जुटा रही है वही बड़ी संख्या में शहरवासी अब डॉ उज्ज्वला कराडे को लेकर उनके समर्थन में उनके साथ घूमते भी नजर आ रहे हैं.. व्यापारियों से मिलकर डॉक्टर उज्वाला कराडे ने एक दिया आम आदमी पार्टी और एक दिया बिलासपुर के बदलाव के लिए जलाने की विनती की है जिसे व्यापारी और आम लोगों ने सहज ही स्वीकार किया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!