February 28, 2022
यूक्रेन का दावा : युद्ध में 4300 सैनिक मारे गए
मॉस्को. रूस की सेना भले ही यूक्रेन से ज्यादा शक्तिशाली है, लेकिन इस जंग (Russia-Ukraine War) में उसे भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. रूस ने रविवार को माना कि यूक्रेन में उसके कुछ सैनिक हताहत हुए हैं. युद्ध शुरू होने के बाद से यह पहली बार है जब रूस ने अपने सैनिकों के मारे जाने की बात स्वीकारी है. रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेन्कोव ने बताया कि हमारे कुछ सैनिकों की जान गई है और कुछ घायल हुए हैं.