March 4, 2021
उमेश ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जिले और प्रदेश का नाम रौशन किया
बिलासपुर. पावर लिफ्टिंग की सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर नेशनल राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में कुल 430 केजी वजन उठाकर शानदार प्रदर्शन कर उमेश सिंह ठाकुर ने ब्राउन मेडल प्राप्त किया। आगामी दिनों जमशेदपुर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उनका चयन किया गया।बिलासपुर शहर के सत्यम चौक स्थित अंबेडकर स्कूल में प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिला ,शहर गांव के होनहार अभ्यार्थियों ने हिस्सा लेकर वजन उठाकर अपने हुनर और क्षमता का प्रदर्शन किया । इस दौरान जूनियर वर्ग में क्षेत्र के होनहार 19 वर्षीय युवा उमेश सिंह ठाकुर ने क्रमशः 110 केजी, 115 केजी व 205 केजी इस तरह, कुल 430 केजी वजन उठाकर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर में चयन होकर राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन होकर बिलासपुर जिले व प्रदेश को गौरवान्वित किया है । गौरतलब हो कि पूर्व में बॉडी बिल्डर एसोसिएशन एवं केरला समाज के संयुक्त तत्वधान में भिलाई-दुर्ग में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में चयनित होकर मेडल प्राप्त किया था हिमेश के इस चयन से शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है।