November 22, 2024

PSL मैच के दौरान Umpire ने Cap लेने से किया इनकार, Shahid Afridi ने ICC पर जताई नाराजगी


कराची. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने आईसीसी (ICC) के उस नियम से नाराजगी जताई है जो कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से अंपायर्स को मैच के दौरान खिलाड़ियों की टोपी लेने से रोकता है.

पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) की तरफ से खेल रहे अफरीदी पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के खिलाफ मैच के दौरान तब नाखुश दिखे जब उनके गेंदबाजी के लिए आने पर अंपायर ने उनकी टोपी लेने से इन्कार कर दिया.

अफरीदी ने 24 फरवरी को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रिय आईसीसी (ICC) हैरान हूं कि अंपायर्स को गेंदबाजों की टोपी (Cap) लेने की इजाजत क्यों नहीं दी गई जबकि वो उसी बायो बबल (Bio Bubble) में रहते हैं जिसमें खिलाड़ी और मैनेजमेंट के लोग रहते हैं और यहां तक खेल खत्म होने पर हाथ भी मिलाते हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IND vs ENG : 6 विकेट लेने वाले Axar Patel बोले, ‘जब चीजें अनुकूल हों तो फायदा उठाना चाहिए’
Next post IND vs ENG : बीच मैदान में Ben Stokes पर भड़के Virat Kohli, करीब आकर कही ये बात
error: Content is protected !!