November 23, 2024

बिजली बिल हाफ योजना के तहत 400 यूनिट तक खपत करने वाले किसी भी उपभोक्ता का 10 हजार रु. बिल नहीं आया है नेता प्रतिपक्ष झूठ बोल रहे है

रायपुर. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि बिजली बिल हाफ योजना के अंतर्गत प्रति माह 400 यूनिट तक खपत करने वाले किसी भी उपभोक्ता का 10 हजार रु. बिल नही आया है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बिजली बिल के नाम से झूठे एवं मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। पूर्व की रमन सरकार ने ही 2015-16 में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं से प्रतिवर्ष सुरक्षा निधि जमा कराने का नियम बनाया था 2 माह के एवरेज बिल को आधार बनाकर सुरक्षा निधि तय की जाती है और साल में एक बार सुरक्षा निधि राशि जमा कराई जाती है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने नेता प्रतिपक्ष से पूछा जब रमन सरकार प्रदेश की गरीब जनता को महंगे दरों पर बिजली दे रही थी बिजली उपभोक्ताओं से सुरक्षा निधि वसूल रही थी उसके साथ अनेक प्रकार के चार्ज लिया जा रहा था तब भारतीय जनता पार्टी को गरीब जनता की फिक्र नहीं हुई। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल आज बिजली विभाग के द्वारा पूर्व नियम के तहत सुरक्षा निधि लिया जा रहा है उसका विरोध सिर्फ राजनीति करने कर रहे है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मोदी सरकार के उस तुगलकी फरमान का विरोध करने की हिम्मत दिखाएं जिसमें विदेश के महंगे कोयले को बिजली उत्पादन कंपनियों में 15 से 30 परसेंट तक उपयोग करने का तुगलकी फरमान जारी किया गया है। जबकि प्रदेश के कोयले की कीमत 3000 रु. से 4000 रु. प्रति टन है और विदेश से आने वाले कोयले की कीमत 15 हजार से 20 हजार रु. टन है। जिसके चलते प्रदेश में बिजली दरों में आंशिक वृद्धि करनी पड़ी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश के 44 लाख से अधिक घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दे रही है इसके योजना के माध्यम से प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का 4 साल मे 3000 करोड़ रुपए से अधिक की बचत हुई है। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक उपभोक्ताओं को 4 साल में लगभग प्रति उपभोक्ता 30 से 40 हजार रुपए की बचत हुई है। प्रदेश सरकार देश की इकलौती सरकार है जो प्रदेश की जनता को सबसे सस्ते दरों पर और 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ की सुविधा प्रदान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ज्येष्ठ नागरिक हमारे समाज के प्रेरणा स्त्रोत अनुभव के विश्वविद्यालय हैं : अटल श्रीवास्तव
Next post कबीर सत्संग समारोह में आप की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हुई शामिल
error: Content is protected !!