भोजन की आड़ में महिलाओं को थमाया बाइबिल, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

 

बिलासपुर। आपस में बैठकर भोजन करने के बहाने महिलाएं, बच्चे व पुरूषों को बुलाया। फिर प्रार्थना सभा का आयोजन कर सभी लोगों को बाइकिल की कीताब बांटी। इसके बाद कन्वर्जन के लिए बरगलाने लगे। सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस बीच पुलिस की टीम भी पहुंच गई। प्रार्थना सभा के प्रमुखों को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने ले आई।

पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी अटल चौक निवासी अनिता नायक अपने घर पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। यहां बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवतियां पहुंची थी। आरोप है कि उन्हें कथित तौर पर प्रलोभन देकर कन्वर्जन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। यहां पुलिस पहुंची तब सभा में 30 से अधिक लोगों के पास बाइबिल मिले। बजरंग दल के विरोध के बाद बिना अनुमति आयोजन करने पर पुलिस ने पास्टर समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गांव में प्रार्थना सभा की आयोजन की जानकारी होने पर बजरंग दल के नारायण पटेल सहित कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सदस्यों और स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। इस बीच माहौल बिगडऩे की सूचना मिलते ही पचपेड़ी थाने से पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!