September 16, 2022
आम आदमी पार्टी की शहर अध्यक्ष डॉ. उज्ज्वला कराडे के नेतृत्व में जिला ऑटो संघ ने ली आप की सदस्यता
बिलासपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अभी 1 साल से अधिक का समय बाकी है लेकिन चुनावी सरगर्मी लगातार तेज होती जा रही है छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर में राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अभी से सक्रिय नजर आ रहे हैं आम आदमी पार्टी भी छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर अपने संगठन को मजबूत कर चुनौती पेश करती नजर आ रही है लगातार पार्टी में सदस्यता को लेकर शहर अध्यक्ष डॉ उज्ज्वला कराडे के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की पूरी टीम काम कर रही है.. घर-घर सदस्यता अभियान में जहां हजारों लोगों ने आम आदमी की प्राथमिक सदस्यता ली.. उसके बाद अब आम आदमी पार्टी की शहर अध्यक्ष डॉ उज्ज्वला कराडे के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर जिला ऑटो संघ के पदाधिकारियों ने आप की शहर अध्यक्ष के ऑफिस में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली है.. जिला ऑटो संघ के उपाध्यक्ष और प्रगतिशील छ:ग सतनामी समाज के जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम टंडन समेत जिला ऑटो संघ के कोषाध्यक्ष मोहम्मद याकूब के साथ संख्या कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली इसके अलावा महिला ऑटो चालक और समाज सेविका संतुला देवी ने भी आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ उज्ज्वला कराडे के हाथ से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।