अरविंद शुक्ला के अगुवाई में वार्ड क्रमांक 37 इंदिरा नगर में निकली गई भारत जोड़ो पदयात्रा

बिलासपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के भारत जोड़ो पदयात्रा के तहत अब शहर एवं जिला ब्लॉक स्तर पर भी कांग्रेस की पदयात्रा निकाल रहे हैं कांग्रेस की पदयात्रा के बहाने आने वाले, विधानसभा चुनाव की तैयारी भी कांग्रेस ने शुरू कर दी है पदयात्रा के दौरान कांग्रेस जन रैली निकालकर लोगों के घरों तक पहुंच रही है।  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के दिशा निर्देश पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन पर,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 37 इंदिरा नगर में आज भारत जोड़ो पदयात्रा की निकली  गई । जिसमे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला , राजू खटीक , शमशेर मोहमद ,एवं वरिष्ठ नेताओं ने घरों में दस्तक दी । कांग्रेस जनों ने जनता के बीच पहुंचकर महंगाई एवं नोट बंदी को लेकर चर्चा की साथ में जनता को राज्य सरकार की योजनाएं एवं उपलब्धियां भी बताई।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित पदयात्रा को संबोधित करते हुए , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस सदैव भारत को एक माला में पिरोने का कार्य करती आई है हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जी ने यही संदेश लेकर कन्याकुमारी से इस यात्रा की शुरुआत की है लगभग 35000 किलोमीटर की यात्रा होने वाली है लोगों की अपार प्रेम इसने इस यात्रा की सफलता तय कर रही है। केंद्र ने देश में नफरत के बीज बोने का कार्य किया है ,संप्रदायिक हिंसा फैलाने का कार्य किया है , पदयात्रा के दौरान आम जनों में महंगाई को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है ,लोगों में भूपेश सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को लेकर काफी उत्साह है,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की महत्वकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की चर्चा पूरे देश में हो रही है । अरविंद ने बताया कि इंदिरा नगर वार्ड  के हर गली गली में पहुंचकर घरों में दस्तक देकर राज्य सरकार की कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई है ।
अरविंद शुक्ला की अगुवाई में इस पदयात्रा की शुरुआत शिव टाकीज चौक से प्रारंभ हुई जो यादव मोहल्ला,कंसा चौक,बुध मंदिर गली, मजूमदार गली होते हुए,रविंद्रनाथ टैगोर चौक में आमसभा के साथ समाप्त हुई।आज इस पद यात्रा में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, शमशेर मोहम्मद केटी,राजू खटीक, सोनू यादव,चंद्रप्रदीप बाचपाई,गणेश रजक,सुबोध केसरी,सुदेश दुबे साथी,जुगल गोयल, अनुराग पांडे,वैभव शुक्ला, काजू महाराज,राकेश देवांगन,आमीन मुगल ,पिंकी बत्रा,रेखा तांडी,राजीव रत्न सिंह, ओम कश्यप,राजकुमार बंजारे,विकास दुबे,विकास राव,मनीष यादव,मोनू यादव,शिवा महुरोलिया,लक्ष्मी नारायण जांगड़े,जितेंद्र खटीक,राजा ठाकुर,बंटी यादव आदि की उपस्थिति रही ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!