भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष अमितेश राय के नेतृत्व मेपरीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौपा गया
बिलासपुर, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष अमितेश राय के नेतृत्व मे PG कक्षाओं के नियमित छात्रों के मुख्य परीक्षा के समय सारिणी TIME TABLE मे बदलाव के मांग को लकेर परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौपा। छात्रों की मांग थी जो परीक्षा तिथि विशविद्यालय द्वारा तय की गयी थी उसी तिथि मे UGC net की भी परीक्षा हो रही है साथ ही परीक्षा के दौरान छात्र छात्राओं को गैप भी नहीं दिया गया था।
जिस पर संज्ञान लेकर परीक्षा नियंत्रक ने मौखिक रूप से परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की घोषणा की व सोमवार को विश्वविद्यालय द्वारा लिखित मे भी जारी कर दिया जाएगा। जिस पर सभी छात्र छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक महोदय व विश्वविद्यालय को धन्यवाद दिया।
यह सभी छात्र जिले के समस्त महाविद्यालयों के MA, M.COM, MSC के नियमित छात्र है सभी ने विशेषकर NSUI के पूर्व जिला अध्यक्ष अमितेश राय को भी धन्यवाद दिया। कार्यक्रम मे अमितेश राय, पूनम तिवारी,अभिषेक कुर्रे, निखिल राय, विराज रजक, प्रियंका, सुमन, रामेश्वरी तनिशा पटेल आदि उपस्थित थे।