July 16, 2021
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में आज राजीव भवन से कलेक्ट्रेट तक करेंगे पैदल मार्च

रायपुर. 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस द्वारा महंगाई के विरोध में प्रदेश स्तरीय जुलूस मार्च राजीव भवन रायपुर से कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा करेंगे। एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में राजधानी रायपुर में पैदल मार्च कर महंगाई व ईधनों की कीमतों में की गयी वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर महंगाई पर लगाम लगाने और पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा जायेगा।