विधानसभा अध्यक्ष डॉ.महंत से त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में किया बेलतरा के कांग्रेस जनों से भेंट
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के बिलासपुर एवं नयापारा रतनपुर प्रवास के दौरान बेलतरा बिलासपुर के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में भेंट किया एवं उनके क्षेत्र के विषय में चर्चा की साथ ही कई ग्रामों के विकास कार्यों हेतु आवेदन भी सौंपा। इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित नवल किशोर शर्मा, महामंत्री कांग्रेस मनोज श्रीवास, शहर कांग्रेस के महामंत्री महेश मिश्रा,राजेश सिंह गौड़,कौशल, राहुल गोरख, चरण सिंह, राज कृष्णा श्रीवास, गणेश वर्मा, राजू कश्यप, पार्थ पोर्ते, प्रकाश कमल सेन, अंकित, प्रेमी, सूर्य प्रकाश कोसले, लोकेश, कमल सेन, बबलू कौशिक, यादव सरपंच, सोनू साहू, शाखन दरवे, आर लहरे, दीपक नेताम, रतनपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या, राजा रावत, रवि रावत, इलियास कुरेशी, संतोष माथुर, बबलू कौशिक, मुकेश कोसले, राधेश्याम तंबोली, रमेश शिकारी, भागवत कोरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।