July 29, 2021
अंडरवर्ल्ड डॉन Chhota Rajan को AIIMS में किया गया भर्ती, Tihar Jail में था बंद
नई दिल्ली. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. छोटा राजन को पेट में दर्द की समस्या के चलते अस्पताल में एडमिट किया गया. हाल ही में छोटा राजन कोरोना वायरस के संक्रमण से रिकवर हुआ है.
बता दें कि छोटा राजन लंबे समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. मंगलवार को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में भर्ती किया गया. डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है.
जान लें कि बीते 11 मई को छोटा राजन को कोरोना से रिकवर होने के बाद एम्स से डिस्चार्ज किया गया था. छोटा राजन की उम्र अभी 61 साल है. 26 अप्रैल को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.