चुनाव के नतीजों को लेकर दलों में बेचैनी, अखिलेश ने किया बड़ा दावा

लखनऊ. यूपी असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) में सोमवार को 7वें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजों को लेकर सभी दलों में बेचैनी बनी हुई है. सभी पार्टियां चुनाव में जीत का दावा कर रही हैं.

इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी दावा किया है कि इन चुनाव में उनकी पार्टी यूपी में क्लीन स्वीप करने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की अगुआई वाले गठबंधन की जीत से जनता के अधिकारों, अवसरों और सम्मान की रक्षा होगी.

‘लोकतंत्र को बचाएं यूपी के लोग’

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मुख्‍यालय की ओर से जारी बयान में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपील की कि यूपी के किसान, नौजवान, व्‍यापारी और महिलाए आगे आकर लोकतंत्र को बचाएं. उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव आम्बेडकर के बनाए संविधान को बचाने के लिए लोग एकजुट होकर बड़ी तादाद में मतदान करें.

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि अब तक के 6 चरणों के मतदान में जनता ने समाजवादी पार्टी और गठबंधन की जीत पर मुहर लगा दी है. उन्होंने दावा किया कि जनता ने शुरू से ही समाजवादी पार्टी को मजबूत और भरोसे लायक विकल्प मान लिया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!