मोदी सरकार में दिनोंदिन बढ़ रही है बेरोज़गारी, आईआईटी एनआईटी तक में प्लेसमेंट हो रहे कम
प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों के वृद्धि दर में लगातार गिरावट जारी
रायपुर। सीएजी और संसदीय समिति के रिपोर्ट में हुए क्लासिक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार से न देश संभल रहा है, न देश की अर्थव्यवस्था। बेरोजगारी का आलम यह है कि अब तो देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी में भी प्लेसमेंट लगातार काम हो रहे हैं। संसदीय समिति के रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि आईआईटी और नित जैसे उच्च शिक्षा के सर्वाधिक प्रतिष्ठित संस्थानों में भी 10 प्रतिशत से अधिक की प्लेसमेंट गिरावट आई है जो युवाओं के लिए चिंता का विषय है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा कहा है कि केंद्र सरकार के गलत नीतियों के चलते देश के छात्रों का भविष्य लगातार गर्त में धकेला जा रहा है। एक तरफ जहां केंद्र सरकार के विभाग सरकारी उपक्रम और नवरत्न कंपनियों में 30 लाख से अधिक पद रिक्त हैं वही भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार सरकारी विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों में भर्तियां रोक रखी है। बैंकिंग सेवा, एसएससी, रेलवे जैसे भर्ती परीक्षाएं जो पहले हर 3 महीनो में लगातार आयोजित होती थी, पिछले 11 सालों से जब से मोदी सरकार आई है, लगातार बाधित हैं। अब देश भर के प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्लेसमेंट में भारी गिरावट चिंता का विषय है। हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा तो मोदी और भाजपा दोनों भूल गये है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा कहा है कि मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन के चलते प्रमुख बुनियादी उद्योगों में वृद्धि दर लगातार घट रही है, लोगों की आय कम हो रही है, महंगाई बेलगाम हो चुकी है, देश पर कुल कर्ज का भार लगातार बढ़ रहा है, सार्वजनिक उपक्रमों को कौड़ियों के दाम पर बेचा जा रहा है, देश के संसाधन अपने चंद पूंजीपति मित्रों को लुटा रहे हैं।