April 5, 2025
दंतेवाड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शामिल हुए पारंपरिक कार्यक्रम में
दंतेवाड़ा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद बस्तर पंडुम नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर शाह ने बस्तर के पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद लिया।
शाह के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस लाइन कार्ली से लेकर मंदिर और कार्यक्रम स्थल तक लगभग 2 से 3 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। डॉग स्क्वॉड की टीम द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और वाहनों की जांच की जा रही है। कार्यक्रम स्थल के भीतर और आसपास 150 से अधिक CCTV कैमरे लगाए गए हैं, ताकि हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा सके।