केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुशांत शुक्ला के पक्ष में बनाया माहौल

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के पौसरा ग्राम में विशाल आम सभा को संबोधित किए

बिलासपुर. खमतराई चौक श्याम फूल से युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा मोटरसाइकिल रैली के साथ पौसरा आमसभा स्थान में पहुंचे वहां कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया वही कार्यकर्ताओं के द्वारा लड्डू से मुख्य अतिथि को तौला गया , पुनः गजमाला पहना कर मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया,
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, भारत माता की जय वंदे मातरम् रजनीश सिंह जय श्री राम, सुशांत शुक्ला जय श्री राम सभी उपस्थित लोगों ने साथ में कहा अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ़ में वह कौन सा स्थान है जहां भाजपा हमेशा जीतता है मैं उस स्थान को देखना चाहता हूं यह सोचकर के मैं दिल्ली से बेलतरा आया हूं बेलतरा विधानसभा के जनता को मै प्रणाम करता हूं विसम परिस्थिति में भी भाजपा को आप सबने जिताया है, आज एक पैसा वाला है कांग्रेस प्रत्यासी और भाजपा का प्रत्याशी आपका अपना बेटा है आप किसके साथ हो जनता ने कहा हम सुशांत शुक्ला के साथ खड़े है, उन्होने अपने वक्तव्य में कहा की मोदी की गारंटी है मोदी जी ने जो कहा वो पूरा किया है, छत्तीसगढ़ में ₹500 में सिलेंडर हर महिलाओं के खाते में हर महीना ₹1000 किसानों का धान खरीदी 21 कुंटल धान का कीमत ₹3100 कुंटल हम धान का पैसा एक किस्त में देंगे और सरकार बनते ही तत्काल आवास और पुराना धान का जो बोनस बकाया है उसे 28दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस पर सभी किसानों के खाते में आ जायेगा,
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार ने केवल झूठ फरेब और जनता को ठगा है महादेव के नाम पर सट्टा का बाजार लगाया महादेव तक को नहीं छोड़ा हमारी आप सभी से निवेदन भाजपा को वोट दे सुशांत शुक्ला को जिताएं ताकि आप सब का अगुवाई करे और बेलतरा छेत्र को सिक्छा स्वास्थ्य के छेत्र में आगे बढ़ाए आपका विकाश करे आपके साथ हमेशा खड़े रहें सुख दुख में और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बने.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!