केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने किया ‘विदर्भ के धार्मिक त्यौहार एवं लोककलाएं’ पुस्तक का लोकार्पण

वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के प्रदर्शनकारी कला विभाग की शोधार्थी भाग्यश्री सुरेश राऊत लिखित पुस्तक ‘विदर्भ के धार्मिक त्यौहार एवं लोककलाएं’ का लोकार्पण केंद्रीय  सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्री नितीन गडकरी के हाथों 12 अप्रैल को  किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री  श्री गड़करी ने कहा कि यह पुस्तक विदर्भ की सनातन संस्कृति एवं कला परंपरा को प्रकाश में लाती है। सामान्य अध्येताओं एवं संशोधकों के लिए यह पुस्तक उपयोगी सिद्ध होगी। लोकार्पण समारोह में समाजसेवी माधव कोटस्थाने, विश्व हिंदू परिषद के वर्धा नगर संचालक अटलबिहारी पांडे, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के प्रदर्शनकारी कला विभाग के अध्यक्ष प्रो.ओमप्रकाश भारती, शिक्षाविद सुरेश राऊत, किरण राऊत आदि उपस्थित थे। यह पुस्तक दो खंडों में विभाजित है, प्रथम खंड में  गणेश चतुर्थी, अक्षय तृतीया, आवली पूजन, भुलाबाई उत्सव, मकर संक्रांति, पोला, नाग पंचमी, गुड़ी पाड़वा, गौराई पूजन, तुलसी विवाह, वट सावित्री, रथ सप्तमी, नवरात्रि, दीवाली, रक्षाबंधन तथा रामनवमी आदि पर्वों  पर शोध परक अध्ययन किया गया है। दूसरे खंड में वासुदेव, गोंधळ, बहुरूपी, विदर्भ की लोक चित्रकला रंगोली, विदर्भ की आदिवासी संस्कृति एवं कलाएं, विदर्भ के ऐतिहासिक, पौराणिक एवं सांस्कृतिक स्थल आदि के बारे में चर्चा की गई हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!