केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के लगभग 6.25 करोड़ रुपये के सीएसआर कार्यों का उद्घाटन एवं भूमिपूजन
बिलासपुर. एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत परियोजना प्रभावित गांवों में लगभग 6.25 करोड़ रुपये की लागत से किए जा रहे विकास कार्यों का उद्घाटन एवं भूमिपूजन कार्यक्रम ग्राम पंचायत कर्रा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 4.53 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हो चुके विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया, जबकि लगभग 1.72 करोड़ रुपये की लागत से किए जाने वाले प्रस्तावित विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन एवं भूमिपूजन मुख्य अतिथि तोखन साहू , राज्य मंत्री, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं सांसद, बिलासपुर के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दिलीप लहरिया , माननीय विधायक, मस्तूरी; राजेश सूर्यवंशी , अध्यक्ष, जिला पंचायत, बिलासपुर, श्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी , पूर्व विधायक, मस्तूरी; तथा विजय कृष्ण पाण्डेय, परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सीपत की गरिमामयी उपस्थिति रही।
एनटीपीसी सीपत के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजना प्रभावित ग्राम पंचायतों-कर्रा, सीपत, गतौरा, रलिया, जांजी, देवरी, कौड़िया, रांक एवं दर्राभाटा-में कुल 12 विकास कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं, जिनका इस अवसर पर उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही चार नए विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया। इन कार्यों में आधारभूत संरचना विकास, तालाबों का पुनरुद्धारीकरण तथा शैक्षणिक विकास से संबंधित कार्य शामिल हैं।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में एनटीपीसी सीपत द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की तथा सीएसआर के माध्यम से क्षेत्रीय विकास में योगदान को महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित एनटीपीसी सीपत विभिन्न राज्यों को बिजली आपूर्ति कर रही है तथा निर्माणाधीन 800 मेगावाट की परियोजना के पूर्ण होने के पश्चात देश के विकास में इसकी भूमिका और अधिक सशक्त होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास, प्रभावित गांवों की उन्नति तथा शिक्षा एवं आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण से नवाचार और विकास की अवधारणा को बल मिलता है।
विशिष्ट अतिथि विधायक दिलीप लहरिया जी ने अपने संबोधन में परियोजना प्रभावित गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विकास हेतु एनटीपीसी सीपत की भूमिका की सराहना की। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को एक मंच पर आमंत्रित करने के लिए एनटीपीसी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास ही देश का विकास है, और एनटीपीसी सीपत इस दिशा में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रही है।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि सीएसआर के माध्यम से कराए जा रहे कार्य ग्रामीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। इससे न केवल सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार होगा।
इस अवसर पर श्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी जी, पूर्व विधायक, मस्तूरी एवं श्रीमती सरस्वती देवी जी, जनपद अध्यक्ष ने भी मंच से अपने विचार व्यक्त करते हुए सीएसआर के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के लिए एनटीपीसी सीपत को धन्यवाद सौंपा तथा कौशल विकास एवं सामाजिक विकास से जुड़े कार्यों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक विजय कृष्ण पाण्डेय ने एनटीपीसी सीपत द्वारा संचालित सीएसआर गतिविधियों की जानकारी साझा करते हुए सामाजिक सरोकार से जुड़े विकास कार्यों के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों एवं मीडिया जन के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एनटीपीसी सीपत के वरिष्ठ अधिकारीगण, जिला पंचायत सदस्य-श्रीमती अरुणा सूर्या एवं राजेन्द्र धीवर; जनपद अध्यक्ष— सरस्वती देवी; जनपद पंचायत सदस्य- मनोज खरे, उषा देवी कैवर्त, श्री रेवाशंकर साहू, सुश्री मंजु देवी कुर्रे एवं अंजनी पटेल; तथा ग्राम पंचायतों के सरपंचगण- श्रीमती जयंती पटेल, श्री विक्रम प्रताप सिंह, श्रीमती मनीषा वंशकार, चन्द्रकली पाटले, सरिता साहू, रीता रात्रे, श्रीमती रेखा सांडे एवं श्रीमती मीना वस्त्रकार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी की सहभागिता से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


