दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी में शामिल होंगे केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू 

The Minister of State for Housing & Urban Affairs, Shri Tokhan Sahu addressing at the event World Habitat Day at Vigyan Bhawan, in New Delhi on October 08, 2025.

बिलासपुर. बिलासपुर डाक संभाग द्वारा 31 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2025 तक राघवेन्द्र राव सभा भवन में सवेरे 11 बजे से लगाये जा रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘‘बिलासापेक्स-2025’’ में विशेष आवरण विमोचन एवं विरूपण कार्यक्रम में शाम 4 बजे केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू शामिल होंगे। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू भक्त माता कर्मा के डाक टिकट विशेष का आवरण एवं विमोचन करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल भी शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य पोस्टमास्टर जनरल छत्तीसगढ़ परिमंडल रायपुर के श्री शुभेंदु स्वाई करेंगे।
प्रदर्शनी का समापन 1 नवम्बर को दोपहर 3 बजे किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रदर्शनी में डाक संभाग के सभी डाक टिकट संग्रहकर्ता भाग लेंगे। उक्त प्रदर्शनी के माध्यम से डाक टिकट के क्रमशः विकास एवं समग्र इतिहास की झलक, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ऐतिहासिक घटनाक्रम इत्यादि की जानकारी प्राप्त होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!