बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार को लेकर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू सक्रिय,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की अहम चर्चा
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर में हवाई सेवाओं के विस्तार की लंबे समय से उठ रही मांग को लेकर अब केंद्रीय स्तर पर पहल तेज हो गई है। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने हाल ही में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तार और विकास के लिए आवश्यक भूमि हस्तांतरण के विषय पर गंभीर चर्चा की।
भूमि विवाद बना सबसे बड़ी बाधा
मंत्री साहू ने रक्षा मंत्री को जानकारी दी कि बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास में सबसे बड़ी समस्या भूमि की है। हवाई अड्डे के आसपास की लगभग 1012 एकड़ भूमि पूर्व में आर्मी ट्रेनिंग सेंटर के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा अधिग्रहित की गई थी। हालांकि अब ट्रेनिंग सेंटर रायपुर में स्थानांतरित हो चुका है,जिससे यह जमीन वर्षों से अनुपयोगी पड़ी हुई है। रनवे विस्तार के लिए इसमें से केवल 290 एकड़ भूमि की आवश्यकता है,लेकिन इस भूमि के मुआवजे को लेकर राज्य सरकार और सेना के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहा है।
बिलासपुर का बढ़ता महत्व
साहू ने बताया कि बिलासपुर न केवल छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर है,बल्कि यह औद्योगिक और शैक्षणिक गतिविधियों का भी प्रमुख केंद्र है। यहां उच्च न्यायालय,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का जोनल मुख्यालय,एनटीपीसी,एसईसीएल जैसी अनेक केंद्रीय संस्थाओं के कार्यालय और मुख्यालय स्थित हैं। इसके अलावा,यहां इंजीनियरिंग,मेडिकल और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के कारण देशभर से विद्यार्थी आते हैं। इन सब कारणों से शहर में हवाई सेवाओं का विस्तार समय की मांग बन चुका है।
आर्थिक और सामाजिक विकास से जुड़ा मामला
मंत्री साहू ने जोर देकर कहा कि यदि बिलासपुर हवाई अड्डे का विस्तार होता है तो यह न केवल बिलासपुर,बल्कि पूरे मध्य भारत के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। एयर कनेक्टिविटी बेहतर होने से उद्योग-व्यापार को मजबूती मिलेगी,निवेश को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन के क्षेत्र में भी विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी। साथ ही, यह कदम आम नागरिकों,छात्रों और मरीजों के लिए भी अत्यंत सहूलियतपूर्ण साबित होगा,जिन्हें फिलहाल रायपुर या अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता है।
संयुक्त बैठक बुलाने का आग्रह
इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर ठोस समाधान के लिए साहू ने रक्षा मंत्री से आग्रह किया कि छत्तीसगढ़ सरकार और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक शीघ्र बुलाई जाए। उनका मानना है कि संवाद और सहयोग से किसी भी प्रकार की बाधा को दूर किया जा सकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे,जिससे बिलासपुर हवाई सेवाओं के विस्तार का मार्ग प्रशस्त होगा।
क्षेत्रवासियों में उम्मीद की किरण
साहू की इस पहल से बिलासपुर और आसपास के जिलों के लोगों में उम्मीद जगी है। स्थानीय उद्योग जगत,शैक्षणिक संस्थान,व्यापारिक वर्ग और आम नागरिक लंबे समय से हवाई सेवाओं के विस्तार की मांग करते आ रहे हैं। अब केंद्रीय मंत्री की सक्रियता से इस दिशा में ठोस कदम उठने की संभावना प्रबल हो गई है।