केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने “मानवता : एक पेड़ मां के नाम” अभियान में हरित भविष्य का संकल्प दिलाया
बिलासपुर. मानवता : एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अवसर पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू मुख्य अतिथि के रूप में डीपीएसजी, पालम विहार, गुरुग्राम में उपस्थित रहे और पर्यावरण संरक्षण तथा सतत जीवनशैली के प्रति सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। इस अवसर पर विशेष आकर्षण रहा डीपीएसजी की हरित यात्रा (2017–2025) पर आधारित प्रस्तुतीकरण, जिसमें विद्यालय के वर्षा जल संचयन, सौर ऊर्जा एवं वृक्षारोपण जैसे सतत प्रयासों को रेखांकित किया गया।
अपने संबोधन में श्री तोखन साहू ने कहा कि
“मां जीवन का आधार है और प्रकृति मां की तरह हमें पोषण देती है। यदि हर नागरिक अपनी मां के नाम एक पौधा लगाए तो यह न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि मातृत्व के सम्मान का भी प्रतीक बनेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत हरित एवं सतत विकास की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। हमें प्रधानमंत्री जी के ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के संकल्प को आगे बढ़ाना है।”
उन्होंने विद्यार्थियों, अभिभावकों और नागरिकों से “एक बच्चा – एक पौधा” के संकल्प को अपनाने का आह्वान किया।
डीपीएसजी, पालम विहार परिवार ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि प्रत्येक विद्यार्थी और अभिभावक वर्ष में कम से कम एक पौधा लगाएंगे और उसका संरक्षण करेंगे।
कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण अभियान के साथ हुआ, जिसमें गणमान्य अतिथियों, अध्यापकों और विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर एवं आसपास पौधे लगाकर मानवता और प्रकृति के पोषण का संकल्प दोहराया।