July 11, 2023
यूटीडी एंट्रेंस टेस्ट में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने लगाया हेल्प डेक्स
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के यूटीडी के छात्र-छात्राओं एवं एल्युमनी एसोसिएशन के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं की मदद हेतु हेल्प डेक्स लगाया गया है, ज्ञात हो कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है इसमें शहर के साथ ही ग्रामीण अंचल के एवं अन्य बहुत से छात्र छात्राएं एडमिशन लेना चाहते हैं एवं जानकारी के अभाव में वे सही कॉलेज और कोर्स का चयन नहीं कर पाते हैं इस हेतु अल्युमनी एसोसिएशन के मार्गदर्शन से युटीडी के सभी छात्र छात्राओं ने मिलकर आने वाले नव प्रवेशित छात्रों के लिए हेल्प डेक्स लगाकर उनकी पर्याप्त सहायता करने का प्रयास किया, एल्युमनी एसोसिएशन के सुरज सिंह राजपूत ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने दो तरह के ब्लु और पिंक डेक्स लगाकर सभी छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों की सीटिंग की व्यवस्था भी की, छात्राओं के लिए विशेष पिंक डेस्क लगाया गया, इस दौरान विशेष रूप से छात्र अखिल शर्मा, नीरज यादव, स्वप्निल पांडेय, खुशी चौबे, यश अवस्थी, यशवंत सिंह, राहुल, सुमीत, मुस्कान, साहिल टंडन, रुद्र, साक्षी, दिशा, संदीप,निशु, निखिल, भावेश, संस्कार व अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।