May 28, 2021
छात्र-छात्राओं के बीच राज्य सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही विवि : रंजीत सिंह
बिलासपुर. इस COVID-19 महामारी के वक्त सत्र 2020-2021 के परीक्षा के सम्बंध में एन॰एस॰यू॰आई॰ के कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सोपते वक्त इन 4 मुद्दों की माँग की ।
1- विश्वविद्यालय द्वारा अध्ययनरत सभी नियमित एवम स्वाध्यायी परिक्षर्तियो द्वारा औसतन 1700 से 1800/रूपये परीक्षा शुल्क लिया गया है इस शुल्क में से ही विश्वविद्यालय प्रश्नपत्र की छपाई एवम उत्तरपुस्तिका में व्यय करता है चूंकि covid 19 के इस संक्रमण काल में उत्तरपुस्तिकाए स्वयं छात्र द्वारा खुद खरीदे जा रहे अथवा तयार किया जा रहा है
1- विश्वविद्यालय द्वारा अध्ययनरत सभी नियमित एवम स्वाध्यायी परिक्षर्तियो द्वारा औसतन 1700 से 1800/रूपये परीक्षा शुल्क लिया गया है इस शुल्क में से ही विश्वविद्यालय प्रश्नपत्र की छपाई एवम उत्तरपुस्तिका में व्यय करता है चूंकि covid 19 के इस संक्रमण काल में उत्तरपुस्तिकाए स्वयं छात्र द्वारा खुद खरीदे जा रहे अथवा तयार किया जा रहा है
जिससे छात्राओं पर अतरिक्त वित्तीय भार आ रहा है अतः छात्रहित में परीक्षा में सम्मिलित हो रहे सभी छात्रों को उनसे लिए गए परीक्षा शुल्क में से 50% शुल्क उनके बैंक खाते में वापस किया जाए ।2) छात्र/छात्राओ को उत्तरपुस्तिका स्पीड पोस्ट के माध्यम से महाविद्यालय द्वारा प्रेषित करने हेतु कम से कम 20 दिन का समय दिया जाए, क्योंकि पिछली परीक्षा देखा गया था कि दूरस्थ अंचल में निवास के रहे छात्र/छात्राओं के नजदीक कोई भी पोस्ट ऑफिस न होने के कारण उन्हें अन्य स्थान पर जाकर पोस्ट करना होता था ,और लम्बी क़तारों का सामना करना पड़ा था जिससे ख़तरा बढ़ा और महाविद्यालय तक उत्तर पुस्तिका पहुंचने में विलम्ब हो जाता था.3) अन्य राज्यों के भाती स्नातक अंतिम एवम स्नाकोत्तर अंतिम के छात्रों को छोड़ कर सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाए ।क्योंकि विश्वविद्यालय में अध्ययन रत अधिकांश छात्र/ छात्राओं की संख्या बहुत अधिक है साथ ही अधिकांश छात्राएं दुरस्त अंचल मे निवास करते हैं जिसके कारण परीक्षा सामग्री इकठ्ठा करने में उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता हैं अथवा उन्हें आवश्यक सामग्री इकट्ठा करने अपने निवास से कही दूसरे निवास स्थान पर जाना पड़ता हैं जिस पर उन छात्रों का संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है अतः वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए छात्रहित में उचित निर्णय लिया जाए।4-साथ ही जहां एक तरफ राज्य सरकार हर हाल में सभी वर्गो को राहत पहुंचाने के लिए निम्न कदम उठा रही और आगे आकर हर समस्या का संधान कर रही वही इस विपरीत परिस्थि में भी में बिलासपुर विश्वविद्यालय के कुलपति (v.c.) के आदेश पर विश्वविद्यालय छात्रों को लूटने से बाज नहीं आ रहे लेट फीस के नाम पर छात्रों से वसूले जा रहे 500 रूपये इ उसे तुरंत रोका जाए और जिन छात्रों से अतरिक्त फीस लिया गया है उन्हें वापस किया जाए ।
साथ ही एन॰एस॰यू॰आई॰के कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया की इस विपरीत परिस्थिति में भी अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय अपने हरकतों से बाज नही आ रही जहां एक तरफ राज्य सरकार सभी लोगो को हर प्रकार का सुविधा और सहयोग प्रदान करने की हर संभव कोशिश कर रही वही बिलासपुर विश्वविद्यालय प्रशासन लाखो छात्रों से 1700 से 1800 फीस वसूल जा रहा जबकि छात्रों को न पर्चा मिल रहा न ही उत्तरपुस्तिका. ऑनलाइन मिलेगा पर्चा छात्र खुद खरीद रहे या बना रहे उत्तरपुस्तिका परीक्षा फीस के नाम पर कर रही वसूली.इस तरह की हरकत से कुलपति कर रहे सरकार की छवि धुधली. सिंह ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा अगर छात्रों लगभग 50% फीस वापस नही करेगे तो यूनिवर्सिटी के खिलाफ उग्र आंदोलन।और अगर 7 दिनो के अन्दर छात्र में निर्डय ले कर इन सारे सवालों के जवाब नहि दिये गये तो कलपती चेम्बर पर ताला लगा दिया जाये ग़ा।वही वर्तमान स्थिति और पिछले साल की परिस्थिति को देखते हुए छात्रों को उत्तरपुस्तिका जमा करने के लिए मांगे कम से कम 20 दिन का समय । वही ज्ञापन देते वक्त एन॰एस॰यू॰आई॰ के कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह,जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस भवेंद्र गंगोत्री, अर्पित केसरवानी प्रदेश सचिव एनएसयूआई , विकास ठाकुर शहर अध्यक्ष एनएसयूआई, रंजेश सिंह जिलामहासचिव एनएसयूआई , सिधार्थ तिवारी, नवीन कुमार, योगेश तिवारी,आर्यन मुखर्जी ,कुलदीप सोनी,विकास कश्यप मौजूद रहे।