Johnny Depp के घर में घुसा अनजान शख्स, पहले लिया ड्रिंक्स का मजा; पुलिस पहुंची तो ले रहा था शावर


नई दिल्ली. पूरी दुनिया में कैप्टिन जैक स्पैरो (Captain Jack Sparrow) के किरदार से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) को लेकर एक अजीब खबर सामने आई है. हॉलीवुड हिल्स में स्थित हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) के घर में एक अनजान शख्स के अचानक दाखिल होने की खबर मिली है.

पड़ोसियों ने दी पुलिस को खबर
पड़ोसियों ने जब घर के पीछे बने पूल के पास आदमी को टहलते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. टीएमजेड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता के एक पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि आदमी से जब वहां होने के बारे में पूछा गया तो वह गेट को फांदकर अंदर चला गया.

लिया शावर और ड्रिंक का मजा
बताया जा रहा है कि पुलिस जब आई तब वह अंजान आदमी अंदर नहा रहा था और उसने गेट खोलने से इंकार कर दिया. इतना ही नहीं उसने अभिनेता के घर में बैठकर ड्रिंक्स का भी आनंद लिया. शख्स के खिलाफ दरवाजा तोड़कर घर में घुसने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसके पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा
यह पहली बार नहीं है जब जॉनी डेप के घर में किसी अनजान आदमी ने एंट्री ली हो. इससे पहले जनवरी में एक अंजान महिला का जॉनी के घर में प्रवेश हुआ था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!