November 21, 2024

कैबिनेट विस्तार पर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, मंत्रियों को लेकर ये है प्लान

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी कैबिनेट (Yogi Cabinet) के विस्तार और फेरबदल की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन अब इसपर विराम लग गया है. यूपी कैबिनेट विस्तार (Yogi Cabinet Expansion) और फेरबदल को लेकर सबसे पुख्ता जानकारी सामने आई है. यूपी में फिलहाल अगले 6 महीने तक मंत्रिमंडल में कोई भी फेरबदल या विस्तार नहीं किया जाएगा. यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Municipal Elections) के बाद ही कैबिनेट विस्तार या उसमें फेरबदल पर चर्चा हो सकती है. दरअसल विधानसभा चुनाव 2022 के बाद से अभी योगी सरकार को 1 साल भी पूरा नहीं हुआ है. इसी के चलते मंत्रिमंडल में बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया है.

यूपी बीजेपी में बड़े बदलाव की तैयारी

हालांकि, ये खबर भी है कि आगामी 30 जनवरी से पहले बीजेपी (BJP) की यूपी ईकाई में बड़ा बदलाव हो सकता है. कई मोर्चों के अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और क्षेत्रीय अध्यक्ष बदले जा सकते हैं. कई पदाधिकारियों का पद जा सकता है. वहीं, मंडल अध्यक्षों को भी बदलने की बात सामने आ रही है. इसके लिए संगठन लिस्ट तैयार कर चुका है. ऐसी भी खबरें सामने आई हैं कि जिन मंत्रियों को संगठन की जिम्मेदारी भी दी गई थी, उन्हें मुक्त किया जा सकता है.

यूपी कैबिनेट में 50 से ज्यादा मंत्री शामिल

जान लें कि साल 2022 का विधानसभा चुनाव बीजेपी ने भारी बहुमत से जीता था. जिसके बाद राज्य में दोबारा बीजेपी सरकार बनी थी. योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च, 2022 को दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इसके अलावा 50 से ज्यादा मंत्रियों ने भी शपथ ली थी. बता दें कि निषाद पार्टी और अपना दल भी योगी सरकार में शामिल हैं. उनके सदस्यों को भी योगी 2.0 के मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आर्थिक तंगी ने कर रखा है परेशान? कर लें ये उपाय, बरसेगी कृपा
Next post क्या बिहार में होंगे दो-दो CM? तेजस्वी के साथ किसे मिलेगी जिम्मेदारी, नीतीश ने दिया ये जवाब
error: Content is protected !!