July 25, 2021
सिम्स के टीकाकरण केन्द्र में हंगामा : सुरक्षा कर्मियों पर लग रहा टोकन में हेराफेरी का आरोप
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. सिम्स अस्पताल में सुरक्षा कर्मियों पर दबाव नही होने के कारण लगातार शिकायत बढ़ रही है। टीकाकरण केन्र्द में टोकन नम्बर में हेराफेरी की जा रही हैं। लोग घंटो इंतजार करने को विवश है। सुरक्षा कर्मियों द्वारा की जा रही मनमानी के चलते टीकाकरण केंद्र में जमकर हंगामा हुआ।
संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स में कर्मचारी मरीज व उनके परिजनों से उगाही करने के नाम पर शुरू से चर्चा में है। टीकाकरण केन्र्द में वेक्सीन लगाया जा रहा है, लाइन में लगे लोग सीधे आरोप लगा रहे हैं कि यहां के सुरक्षा गार्ड टोकन में हेराफेरी कर रहे हैं ताकि उनका कमाई हो सके। ऐसे मे सिम्स अस्पताल प्रबंधन की घोर निंदा हो रही है। राज्य की भूपेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तो दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों में चेहरा देखकर उपचार किया जा रहा। कोरोना काल मे टीकाकरण करने के लिये गली गली में मुनादी कराई जा रही हैं और जब लोग टीकाकरण केंद्र पहुच रहे हैं तो उन्हें निराश किया जा रहा है। जनहित में सिम्स अस्पताल में व्यवस्था बनाने मनमानी और उगाही करने वाले कर्मचारियों पर लगाम लगाने की सख़्त आवश्यकता है।