December 19, 2024
बाबा आंबेडकर को लेकर सदन में हंगामा, फिर स्थगित हुई कार्यवाही
चंडीगढ़ : गुरुवार 19 दिसंबर, 2024 को दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद स्थगित कर दी गई, क्योंकि विपक्षी सदस्य गृह मंत्री अमित शाह की बी.आर. अंबेडकर पर टिप्पणी पर चर्चा की मांग कर रहे थे।
लोकसभा में जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सदस्य अपनी आवाज उठाने लगे और विरोध प्रदर्शन करने लगे। स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें शांत करने की कोशिश की और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई.वी.के.एस. एलंगोवन के निधन की घोषणा की, जो तमिलनाडु से लोकसभा के सदस्य थे।
गौरतलब है कि कल गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संदर्भ में की गई एक टिप्पणी को लेकर लोकसभा को हंगामा किया, जिसके बाद 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई लेकिन हंगामा होने के कारण कार्यवाही 19 दिसंबर तक के लिए 11 बजे तक स्थगित कर दी गई थी।