UNITY हॉस्पिटल में परिजनों का हंगामा, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

बिलासपुर. यूनिटी हॉस्पिटल बिलासपुर में एक बार फिर से यूनिटी हॉस्पिटल में मौत होने की खबर सामने आयी है ,जिसमे परिजनों ने हंगामा करते हुए डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है .और जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।. दरअ सल मामला ये है की हिर्री अंतर्गत ग्राम कर्रा में रहने वाले अगनु निषाद किसी काम से रायपुर रोड गया हुआ था 19 अक्टूबर को काम निबटाने के बाद वह वापस बाइक से घर जा रहा था,इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्क्र मार दिया,देखने वालो ने बताया की हादसा इतना जबरदस्त था की बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसे आसपास के लोगो की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया.बाद में उसे यूनिटी अस्पताल में एडमिट किया गया.जहा पर वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था।इसी बीच डॉक्टरों ने परिजनों से इलाज के नाम पर रकम मांगने लगे और सब ठीक है कहकर पैसा जमा करने लगे।लेकिन अक्टूबर की सुबह अचानक खबर दी गयी की वह जिंदगी और मौत के बीच जुझते हुए दम तोड़ दिया है.इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों ने बताया की डॉक्टर ने पैसा ठीक होने के नाम पर लिया है और कई हजार मांग रहे थे,इसके बाद भी उसे ठीक नहीं कर सके,अब परिजनों ने कहा की जब ठीक नहीं कर सकते तो फिर पैसा किस बात का लिया जा रहा था.इधर परिजनों ने इसकी शिकायत मीडिया और  सीएमएचओ के पास की गयी है. वही cmho ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है. फिलहाल विवादों में और सुर्खियों में बने रहने वाले इस अस्पताल के डॉक्टर पर कार्रवाई कब तक होगी ये देखने वाली बात होगी.चूँकि यह अस्पताल एक बार नहीं बल्कि कई बार विवादों में घिरा रहा है जिसके कारण हमेशा कोई न कोई इसकी शिकायत करता ही है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!