यूपीएससी की एपीएफसी परीक्षा आज
बिलासपुर। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एपीएफसी और ईओ की परीक्षा रविवार 30 नवंबर को आयोजित की जा रही है। जिला मुख्यालय बिलासपुर की 6 परीक्षा केन्द्रों में 2316 परीक्षार्थी शामिल होंगे । कलेक्टर संजय अग्रवाल ने नियुक्त केंद्राध्यक्षों और स्थल पर्यवेक्षकों की मंथन सभाकक्ष में बैठक लेकर परीक्षा के सफल आयोजन के लिए यूपीएससी के दिशानिर्देशों से अवगत कराया और इनका पालन करने के निर्देश दिए।
यूपीएससी की ये परीक्षा निर्धारित केंद्रों पर प्रात: 09.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले पूर्वान्ह सत्र के लिए प्रात: 9.00 बजे के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जावेगी। उम्मीदवार को ई-प्रवेश पत्र में उल्लेखित स्थान को छोडक़र किसी अन्य स्थान पर उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ एवं अन्य सूचना प्रौद्यौगिकी संचार उपकरण सभी के लिए वर्जित है। सभी केन्द्राध्यक्ष अपने कार्यालय का दूरभाष चालू रखे ।


