Urvashi Rautela को आज भी याद है उनकी ‘मैथ क्लास’, फोटो शेयर कर कही ये बात
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)उन कलाकारों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज साझा कर प्रशंसकों का मनोरंजन करती रहती हैं, ताकि लॉकडाउन के इन दिनों में उन्हें भी बोरियत से छुटकारा मिले और लोग भी तनाव से दूर रहें. इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला का कहना है कि वह अपनी गणित की कक्षाओं को याद करती हैं.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जहां वह अपनी आंखों को बंद कर पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं. उन्होंने शेयर फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘मुझे मेरी मैथ क्लास बहुत याद आती हैं. मेरे ग्रैंड फादर गणित में गोल्ड मेडलिस्ट थे. मैं भी उनकी तरह बनना चाहती थी.’ इस पोस्ट को 6.49 लाख लाइक्स मिले हैं. इस तस्वीर में उर्वशी काफी खूबसूरत लग रही हैं.
अभिनय की बात करें तो उर्वशी को ‘बीट पे ठुमका’ (Beat pe Thumka) पर ठुमकते हुए देखा गया. प्रशंसकों ने खूब इस गाने की सराहना की. बता दें, देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण सारे सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में बंद हैं. इसलिए वे सोशल नेटवर्किंग साइट्स में काफी एक्टिव हो गए हैं. उर्वशी भी इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हुई नजर आ रही हैं.