US Election : जो बाइडेन के इस ट्वीट के बाद खुद को नहीं रोक सके डोनाल्ड ट्रंप


वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Election) के नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. फिलहाल जो तस्वीर उभरकर सामने आई है, उसमें जो बाइडेन (Joe Biden) काफी आगे नजर आ रहे हैं. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बाइडेन ने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है, ‘मुझे विश्वास है कि हम विजयी होंगे.’ बाइडेन के इस ट्वीट के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी चुनावी परिणामों को लेकर अपनी भड़ास निकाली है.

यह अमेरिका की जीत होगी
लगातार मिल रही बढ़त को देखते हुए जो बिडेन अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा है, ‘मुझे विश्वास है कि हम विजयी होंगे, लेकिन यह अकेले मेरी या हमारी जीत नहीं होगी. यह अमेरिकी लोगों के लिए, हमारे लोकतंत्र के लिए, अमेरिका की जीत होगी’. उन्होंने आगे लिखा है कि चुनावी प्रक्रिया और एक-दूसरे पर विश्वास बनाए रखें. मिलकर हम जीत हासिल करके रहेंगे.

खड़ा किया सवाल
बाइडेन के ट्वीट के जवाब में ट्रंप ने पूरी चुनावी प्रक्रिया पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने लिखा है, ‘हमारे वकीलों ने ‘सार्थक पहुंच’ के लिए कहा है, लेकिन क्या यह सही है? हमारी प्रणाली की अखंडता और राष्ट्रपति चुनाव को नुकसान पहले से ही पहुंचाया जा चुका है. इस पर चर्चा होनी चाहिए’! बता दें कि ट्रंप  की तरफ से बुधवार को पेंसिल्वेनिया और मिशिगन को लेकर केस दर्ज किया गया है. साथ ही, कैंपेन पर्यवेक्षकों के लिए सार्थक पहुंच प्रदान किए जाने तक मतगणना रोकने की अपील की है. मिशिगन और पेंसिल्वेनिया डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.

पता था ऐसा होगा
इसके साथ ही ट्रंप कैपेन ने कोर्ट से विस्कॉन्सिन राज्य में वोटों की गिनती फिर से कराए जाने की भी मांग की है, जहां बिडेन को जीत हासिल हुई है. ट्रंप के कैंपेन मैनेजर बिल स्टीन ने कहा कि हमें पता था कि ऐसा होगा. राष्ट्रपति ट्रंप के कैंपेन को मतपत्रों की गिनती और मतगणना प्रक्रिया का निरीक्षण करने के लिए कई मतगणना स्थानों तक बेहतर पहुंच प्रदान नहीं की गई है, जैसा कि मिशिगन कानून द्वारा गारंटीकृत है. इसलिए अब हमने अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

एरिजोना में बाइडेन की जीत
डेमोक्रेट जो बाइडेन ने एरिजोना में जीत के साथ ही उसके 11 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए हैं. यह डोनाल्ड ट्रंप के लिए बहुत बड़ा झटका है. एरिजोना ने पिछले 72 वर्षों में केवल एक बार किसी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन किया है, जो यह दर्शाता है कि ट्रंप के कार्यकाल से यहां लोगों में कितनी नाराजगी थी. बता दें कि एरिजोना उन आधा दर्जन से अधिक राज्यों में से एक है, जो यह निर्धारित करेंगे कि व्हाइट हाउस पर किसका कब्जा होगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!