US ने 24 Russian Diplomats को 3 सितंबर से पहले देश छोड़ने का दिया आदेश, Visa को बनाया आधार


वॉशिंगटन. दुनिया को आने वाले समय में दो महाशक्तियों के बीच टकराव देखने को मिल सकता है, क्योंकि अमेरिका और रूस (America & Russia) के रिश्ते लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन (Joe Biden) के प्रशासन ने 24 रूसी राजनयिकों (Russian Diplomats) को देश छोड़ने को कहा है. न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने रूसी राजदूत अनातोली एंतोनोव के हवाले से बताया है कि करीब-करीब सभी राजनयिक अमेरिका छोड़ देंगे. इसकी वजह है यूएस द्वारा वीजा जारी करने की प्रक्रियाओं को एकाएक कड़ा कर देना. जाहिर है यूएस के इस कदम से दोनों देशों में तनाव बढ़ेगा.

केवल Russia के लिए बने नियम

अमेरिका में तैनात रूसी राजदूत अनातोली एंतोनोव (Anatoly Antonov) ने वॉशिंगटन की पत्रिका ‘द नेशनल इंटरेस्ट’ के साथ बातचीत में बताया कि हमें 24 राजनयिकों की एक सूची मिली है, जिनके 3 सितंबर, 2021 से पहले अमेरिका छोड़ने की उम्मीद है. दिसंबर 2020 में अमेरिकी विदेश विभाग ने रूसी राजनयिकों के लिए असाइनमेंट अवधि पर तीन साल की सीमा स्थापित की थी. जहां तक हमें पता है, यह नियम किसी और देश पर नहीं लागू होता है.

US ने दिया आरोप का जवाब

वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस (Ned Price) ने अनातोली की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि रूसियों के लिए वीजा की वैलिडिटी पर तीन साल की सीमा कोई नई बात नहीं है. वीजा की अवधि खत्म होने के बाद लोगों से देश छोड़ने या विस्तार के लिए आवेदन करने की उम्मीद की जाती है. बता दें कि रूस और अमेरिका में कई मुद्दों को लेकर ठनी हुई है. रूस के चीन के प्रति झुकाव को भी अमेरिका साजिश के रूप में देख रहा है. इसके अलावा, यूएस इलेक्शन में जासूसी जैसे आरोपों पर दोनों देश आमने-सामने हैं.

बेहतर Relation की उम्मीद टूटी

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन ने 15 अप्रैल को चुनावी हस्तक्षेप और साइबर हमले में रूसी भागीदारी को लेकर 10 रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था. हाल ही में जब बाइडेन ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मुलाकत की थी, तो दोनों देशों के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. जानकार भी मानते हैं कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो यूएस-रूस के विवाद काफी बढ़ सकता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!