May 14, 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष खत्म कराने में अमेरिका ने निभाई मध्यस्थ की भूमिका
न्यूयॉर्क : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष खत्म कराने में अमेरिका द्वारा मध्यस्थ की भूमिका अदा करने का दावा फिर से दोहराया है। ट्रंप ने कहा है कि वाशिंगटन, भारत और पाकिस्तान के साथ ‘मध्यस्थ’ के तौर पर शामिल हुआ था। ट्रंप ने साथ ही कहा कि जो कुछ हो रहा था वह उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था और इसलिए उन्होंने दोनों देशों को शांति बनाए रखने के लिए राजी किया।
ट्रंप ने मंगलवार को सऊदी अरब की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद ‘एयरफोर्स वन’ विमान में ‘फॉक्स न्यूज’ से बातचीत में यह बात कही। शनिवार के बाद से यह पांचवीं बार है जब ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच ‘संघर्षविराम’ कराया है।