US : उपराष्‍ट्रपति Kamala Harris को मिली जान से मारने की धमकी, नर्स अरेस्‍ट


ह्यूस्टन. अमेरिका (America) की उपराष्ट्रपति कमला देवी हैरिस (Kamala Harris) को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में फ्लोरिडा (Florida) राज्य की 39 वर्षीय एक नर्स को गिरफ्तार किया गया है. अमेरिकी इंटेलिजेंस सर्विस के अनुसार, नर्स का नाम निवियाने पेटिट फेल्प्स है.

अपने पति को भेजा था मैसेज
एजेंसी के अनुसार, आरोपी नर्सफेल्प्स जैक्सन हेल्थ सिस्टम से जुड़ी है. उसने 13 फरवरी से 18 फरवरी के बीच जानबूझकर उपराष्ट्रपति को जान से मारने और शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. आरोपों के अनुसार, उसने जेल में बंद अपने पति को वीडियो भेजकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और उपराष्ट्रपति हैरिस के खिलाफ नफरत भरे शब्दों का इस्तेमाल किया.

‘कमला हैरिस तुम मरने जा रही हो’
उसने एक वीडियो में कहा, ‘कमला हैरिस तुम मरने जा रही हो. तुम्हारे दिन अब गिनती के बचे हैं.’ मामला राष्ट्रपति से जुड़ा होने के कारण इसकी जांच खुफिया एजेंसी को सौंपी गई थी. जिसके बाद शुरू हुई जांच में नर्स का पता चला और एजेंसी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी नर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!