चेहरा धोते वक्त करें इस चीज का इस्तेमाल, फेस पर आएगा नेचुरल निखार

महिलाएं हमेशा मुंहासे, फुंसी और दाग-धब्बों से फ्री और खूबसूरत चेहरे की तमन्ना करती हैं. लेकिन कुछ कारणों की वजह से ऐसा नहीं हो पाता. इससे छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी (multani mitti) का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन के लिए वरदान है. चेहरा धोते वक्त आप फेस वाश के रूप में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी से चेहरा धोने से और क्या-क्या होता है.

टैनिंग
धूप में ज्यादा रहने के कारण स्किन टैन हो जाती है. मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से टैनिंग को दूर किया जा सकता है. इसके साथ ही यह स्किन को बेहतर बनाता है. आप मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर टैनिंग से प्रभावित स्किन पर लगा सकते हैं.

टाइट स्किन
खराब लाइफस्टाइल के चलते कई सारे लोगों की स्किन जल्दी ढीली हो जाती है. अगर आप रोज मुल्तानी मिट्टी से चेहरा धोने से स्किन टाइट हो जाती है.

दाग-धब्बों और मुंहासे
मुल्तानी मिट्टी स्किन में एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है. यह चेहरे से दाग-धब्बों और मुंहासों को हटा देता है. अक्सर मुंहासे या पिंपल्स स्किन पर निशान छोड़ जाते हैं, उनसे छुटकारा पाने के लिए आप नियमित रूप से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें. आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे.

ठंडक
मुल्तानी मिट्टी स्किन को ठंडक पहुंचाता है, जिससे रैशेज होने का चांस कम होता है. एक बार का ध्यान रहे कि मुल्तानी मिट्टी से चेहरा धोने के बाद मॉइस्चराइजर का यूज करें, वरना स्किन रूखी दिखेगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!