कद्दू के बीज का ऐसे इस्तेमाल करने से बदल जाएगी चेहरे की रंगत
कद्दू के बीज सेहत के साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं. यह आपकी स्किन को अंदर से खूबसूरत बनाने में मदद करता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कद्दू के बीज त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ त्वचा की मरम्मत करने में भी मदद करते हैं. कद्दू के बीज में पाए जाने वाले एंजाइम, विटामिन और अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड होते हैं, जो डेड स्किन सेल्स को खत्म कर सकता है. कद्दू के बीज आपकी स्किन को स्मूदनिंग और ब्राइटनिंग बनाते हैं, जिससे त्वचा में जबरदस्त निखार आता है.
चेहरे पर कद्दू के बीज लगाने के फायदे
1. कद्दू के बीजों से कम होती हैं चेहरे की झुर्रियां
सही स्किन केयर रूटीन नहीं होने से चेहरे पर जल्दी झुर्रियां और फाइन लाइन्स आने लगते हैं. ऐसे में कद्दू के बीज आपकी स्किन को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं. कद्दू के बीज में पाए जाने वाले एंजाइम और अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड आपकी स्किन का ढीलापन दूर करने में मदद करते हैं. इतना ही नहीं ये सेल्स को जल्दी टर्नओवर करने में मदद करता है. इससे स्किन की झुर्रिया और फाइन लाइन्स भी कम हो सकती हैं.
इस तरह करें यूज
- एक चम्मच कद्दू के बीज लें.
- अब एक चम्मच हल्दी पाउडर लें.
- एक छोटा चम्मच शहद मिलाएं.
- फिर एक अच्छा मिश्रण तैयार कर लें.
- इस मिश्रण को अपने चेहरे- गर्दन पर लगाएं.
- 15 मिनट बाद इसे धो लें.
2. कद्दू के बीजों से दूर होंगे चेहरे के मुंहासे
कद्दू के बीज त्वचा में निखार लाने के साथ स्किन पर मौजूद कील-मुहांसों से भी राहत मिलती है. कद्दू के बीजों में भरपूर मात्रा में जिंक पाया जाता है, जो सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है, इससे आपके मुहांसे जल्दी ठीक हो सकते हैं. इसमें पाए जाने वाला विटामिन सी स्किन को हेल्दी और चमकदार भी बनाता है.
इस तरह करें यूज
- कद्दू के बीज और गुलाब जल को लें.
- इन दोनों को पेस्ट मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं.
- इस पेस्ट को मुहांसे पर भी लगा सकते हैं.
- इसे 10 मिनट बाद धो लें और त्वचा क्लीयर नजर आती है.
3. कद्दू के बीज त्वचा की रंगत में सुधार कराते हैं
विटामिन सी भरपूर कद्दू के बीज में बीटा केरोटीन होता है, जो स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है. इसके अलावा कद्दू के बीज डैमेज हुई स्किन को बढ़िया बनाता है. इसके इस्तेमाल से त्वचा टोन होती है और लचीलापन भी आता है.
कैसे करें इस्तेमाल
- कद्दू के बीज पीस लें.
- अब उसमें नारियल तेल मिलाएं
- इसके साथ ही दालचीनी मिलाकर एक पैक तैयार कर लें.
- फिर इस पैक का इस्तेमाल करें.
- इससे स्किन काफी अच्छी रहती है.
More Stories
दुर्लभ कैंसर रोगियों के लिए उपचार और उम्मीद की नई किरण
अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई ने शुरू किया रेयर-केयर क्लीनिक मुंबई /अनिल बेदाग. दुर्लभ (रेयर) कैंसर के साथ जुड़ी अनिश्चितता और...
अपोलो सर्वश्रेष्ठ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से सम्मानित
नवी मुंबई /अनिल बेदाग. अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई प्रतिष्ठित नवभारत हेल्थ केयर समिट एंड अवॉर्ड्स 2024 में मुंबई के सर्वश्रेष्ठ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल...
कंप्रेशन थेरेपी से किया जाता है वेनस अल्सर का उपचार-डॉक्टर शिवराज इंगोले
मुंबई /अनिल बेदाग. वेनस अल्सर, जिसे वैरिकोज अल्सर भी कहा जाता है, एक प्रकार का घाव है जो पैरों पर...
अमृतांजन हेल्थकेयर का नया अभियान हर दिन दयालुता के कार्यों का जश्न
चेन्नई. ऐसी दुनिया जो अक्सर तनावपूर्ण महसूस कर सकती है, अमृतांजन, पीढ़ियों से दर्द प्रबंधन में एक विश्वसनीय नाम, हमें दयालुता के सरल...
स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंतऔर डॉक्टर 365 के डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने पंढरपुर में ‘महाआरोग्य शिविर’ की घोषणा की
मुंबई /अनिल बेदाग. बई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ....
‘केएफसी’ गर्मियों से राहत देने के लिए लाया है समर बेवरेजेस की नई रेंज
मुंबई /अनिल बेदाग. पूरे देश में बढ़ते तापमान के साथ, हर कोई यही जानना चाहता है कि इस तपती गर्मी...