दिल्ली. पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर में 2,000 किलोग्राम से अधिक मिलावटी दूध से बनी मिठाइयां जब्त कीं, जो त्योहारी सीजन में बाजार में आपूर्ति होनी थीं। यह कार्रवाई बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के उत्पादन की सूचना के बाद की गई, जिससे जन स्वास्थ्य को खतरा था। जब्त मिठाइयों के नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए हैं।
दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके में छापेमारी कर 2,000 से 2,500 किलोग्राम तक मिलावटी दूध से बनीं मिठाइयां जब्त कीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह कार्रवाई क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के उत्पादन की सूचना मिलने के बाद की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भारी मात्रा में मिलावटी दूध से बनी मिठाइयों के डिब्बे बरामद किए गए।