August 3, 2022
कश्यप कालोनी पंचायत में सफल हुआ वैक्सीनेशन कैंप
बिलासपुर. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए भारत सरकार ने अनेक कारगर उपाय किये एवं अनेक प्रयास भी किये जो पूरे भारतवर्ष में सफल रहा. इसी क्रम में पूरे प्रदेश में भी अनेक शहरों एवं अनेक मोहल्लों में भी शासन द्वारा शिविर आयोजित किए जाते रहे हैं .इसी परिपेक्ष में पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी द्वारा कॉलोनी स्थित सिंधूधाम गुरुद्वारा में भी वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीया डोज़ एवं बूस्टर डोज़ की व्यवस्था की गई थी.इस शिविर में अनेक लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं टीका लगाकर अपने आप को सुरक्षित किया .पंचायत के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी ने बताया कि ऐसे आयोजन निकट भविष्य में और भी किए जाएंगे उन्होंने बताया कि इस शिविर में 99 लोगों का टीकाकरण किया गया एवं शिविर पूर्ण रूप से सफल रहा एवं अनेक लोगों ने इस शिविर की सराहना की इस कार्य में सीएम मखीजा, बबलू पमनानी, रूपचंद चौधरी, हरदास आसवानी, रमेश मेघानी, अशोक पंजवानी, महेश वाधवानी एवं अन्य सदस्यों के अलावा शिविर कर्मचारीगण सुश्री निका एवं ओमप्रकाश कश्यप का विशेष सहयोग रहा।