विधायक अनिता शर्मा के प्रयास से खरोरा में टीकाकरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
नगर मे आज 18से 44उम्र के लोगों ने आज शासकीय भरत देवागन हाईस्कूल मे क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा की उपस्थिति मे टीकाकरण कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया। क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा, गिरिश देवागन खनिज निगम के अध्यक्ष के प्रयास से जहाँ नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे 30बिस्तर कोविड अस्पताल की स्वीकृति मिली है वही शासकीय भरत देवागन हाईस्कूल मे 18से 44साल के लोगों के लिये टीकाकरण केन्द्र के खुल जाने से खरोरा क्षेत्र के लोगो ने आभार व्यक्त किया ।
छतीसगढ राज्य मे 18 से 44साल के लोगों को कोरोना महामारी से बचाने टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ किया इसी कडी मे क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा शर्मा के प्रयास से शासकीय भरत देवागन हाईस्कूल टीकाकरण कार्यक्रम का शुरूआत छतीसगढ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरिश देवागन की उपस्थिति में 18साल के अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण किया गया ।उपस्थित लोगो को क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा ने बताया कि 30बिस्तर कोविड अस्पताल के लिये खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरिश देवागन के साथ मिल कर खरोरा नगर व आस पास के कोविड मरीज को राहत पहुंचाने खरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कोविड अस्पताल खोलने मे सफलता मिली इसके लिये अनिता शर्मा ने मुख्य मंत्री भुपेस बधेल, स्वस्थ मंत्री टी एस सिंह देव, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरिश देवागन सहित अन्य सहयोगी को अभार व्यक्त कियानगर के शासकीय भरत देवागन हाईस्कूल मे आज 18 से 44उम्र के लोगों का कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा के पुत्र ने टीका लगा युवाओं को टीकाकरण के लिये आम लोगों को टीकाकरण कराने की अपील की साथ ही 18व 44वर्ष के लोगों को भरत देवागन हाईस्कूल मे जाकर टीकाकरण कराने की अपील की ।
इस अवसर पर ब्लाक काँग्रेस कमेटी खरोरा के अध्यक्ष शौरभ विश्वनाथ मिश्रा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष देवव्रत नायक युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बबलू भाटिया, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पन्ना देवागन, पार्षद भरत कुम्भकार, पार्षद सुरेन्द्र गिलहरे, पार्षद कपील नशीने, सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक, तहसीलदार ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी , थाना प्रभारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।