रविन्द्र सिंह के सफल निर्देशन में टीकाकरण कार्य हुआ सम्पन्न
बिलासपुर. नगर निगम के पार्षद रविन्द्र सिंह के सफल निर्देशन में करोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण का कार्य आज संपन्न हुआ । जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताया की करीब पाँच दिनों से वार्ड क्रमांक 27 विनोबानगर मे टिकाकरण का कार्य क्रांति नगर हनुमान मंदिर गार्डन के अन्दर सामुदायिक भवन में चल रहा है । इसके पुर्व गायत्री मदिर मे भी शिविर का आयोजन किया गया था । शिविर का लाभ वार्ड व शहर के सैकड़ों लोगों ने उठाया है । शिविर को सफल बनाने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह ठाकुर, नगरनिगम के जोन कमिश्नर आर एस चौहान, गोपाल ठाकुर, आशिष अग्रवाल, भुमिका शास्त्री, अशोक शुक्ला सहित समाज सेवक शिवा मुदिलयार, हरीश तिवारी, चन्द्रहास शर्मा, रामु शुक्ला, परेश श्रीवास्तव, चन्द्रनाथ चटर्जी, बालु जाजोदिया, मदन अग्रवाल, प्रभाकर राव, भरत चावला, तारकेश राव, नवीन साहु, संजय दवे, मनीष गुप्ता, आलोक श्रीवास्तव, मनोज नोपानी, आशिष शर्मा, पियुष अग्रवाल, मुकेश झा, धर्मेन्द्र जसवाल, अमिताभ भट्ट, सगीत मोईत्रा, प्रशांत पाण्डेय, राघवेन्द्र सिंह, बंटी अग्रवाल, अजय तिवारी, पंकज बर्ड़े, दिनेश साहु, सुनिल सिंह, विजय तिवारी, संतोष चौहान, बब्लु केशरवानी, अजय सोनी, सदीप मिश्रा, गुड़्ड़ु चदेल, रिकु परिहार, विक्की नानवानी, निटु परिहार, गोलु राव, अशोक अग्रवाल, चिन्टु राव, रितिक सिंह, दिलीप साहु, सन्नी चौहान, संजय यादव, अजय गोस्वामी, मजीत यादव, जावेद भाई, अजय पंत, हरीश चेलकर, गजेन्द्र साहु, नेब्रोन मसीह, नरेन्द्र सिंह, उदय गंगवानी, विक्रम ध्रुव, पिन्टु आड़ील, मनोज साहु, जनक बंधे, पप्पू विष्ट आदि लोगों ने अपना योगदान दिया ।