जिले में वैक्सीन का फिर टोटा, कम केंद्रों में हो रहा टीकाकरण

बिलासपुर. शुक्रवार की देर रात रायपुर से वैक्सीन के 20 हजार डोज स्वास्थ्य विभाग में सप्लाई की गई। इसके बाद शनिवार को जिले के 225 सेंटरों में वैक्सीनेशन किया गया। इसमें 17 हजार 829 वैक्सीन समाप्त हो गई है, बाकी बची 2 हजार वैक्सीन तीन केन्द्रों में रविवार को लगाई जा रही है। टीकाकरण अभियान में एक बार फिर वैक्सीन की किल्लत हो रही है। 21 जून से 18 प्लस उम्र वालों को राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण में शामिल किया गया है। इस 10 दिनों में जिले में 1 लाख 6 हजार हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया, इस बीच शुक्रवार को वैक्सीन की कमी हो गई। इसके कारण विभाग शहर के 9 सेंटरों में बचे हुए वैक्सीन का उपयोग कर 842 हितग्राहियों का टीकाकरण किया, वहीं शुक्रवार को सिर्फ वैक्सीन के 20 हजार डोज ही सप्लाई की गई, जबकि जिले में हर दिन 18 हजार से अधिक लोग टीकाकरण अभियान में शामिल हो रहे हैं। शनिवार को विभाग को मिले 20 हजार वैक्सीन के डोज में से 17 हजार 829 डोज हितग्राहियों को लग चुके हैं। जिले में शनिवार को 11 पॉजिटिव की पहचान हुई है। इसमें 5 मरीज शहर के बीच रहने वाले हैं। वहीं 6 संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र के हैं। शनिवार को किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। 11 नए कोरोना मरीजों के मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 64634 पर पहुंच गया है। शहर के बीच ओमनगर, चिंगराजपारा, लाल खदान, तेलीपारा, मगरपारा सहित अन्य इलाकों में मरीजों की पहचान हुई है। इधर 16 लोग एक साथ डिस्चार्ज हुए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 63075 हो गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!